मोबाइल चोरी मामले में जीजा साला भेजे जेल ,कस्बे की महिला का छीना था मोबाईल

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे की एक महिला से मोबाइल छीनकर ले जाने वाले युवक ने अपने जीजा को भी फंसा दिया। चोरी के मोबाइल में जीजा ने सिम डालकर चलाया, तो दोनो पकडे गए। पुलिस ने जेल भेज दिया।
करीब पांच दिन पहले कस्बे की एक महिला का मोबाइल एक युवक छीन ले गया था। पुलिस ने तभी से मोबाइल सर्विलांस पर लगा रखा था। चोर युवक ने उक्त मोबाइल अपने जीजा को दे दिया। जीजा भी सिम डालकर मजे से चलाने लगा,लेकिन पुलिस ने तुरंत पकड लिया। जीजा को कोतवाली लाया गया, तो साले साहब को भी आना पडा। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनो को जेल भेज दिया।