सेहगो गांव में बीते दिनों हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा दो अभियुक्तों को किया गिरफतार।

सेहगो गांव में बीते दिनों हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा दो अभियुक्तों को किया गिरफतार।

रमेश बाजपेई 

बछरावा रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के कुशल पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी बछरावां के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा स्थानीय थाने पर संबंधित धाराओं मे पंजीकृत अभियोग के अंतर्गत हत्या के वांछित अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ लवकुश उर्फ बजरंगी पुत्र रामशंकर एवं नवरतन उर्फ रवीशंकर पुत्र सियाराम निवासीगण नवपुरवा मजरे सेहगो पूरब गांव को थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोस्तपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास हत्या की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व सब्बल बरामद किया गया है। जिनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस से पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों ने बताया कि 13 जनवरी 2025 की रात अभियुक्त गणों ने मिलकर ग्राम सेहगो पूरब गांव के रहने वाले मृतक लवकुश चौरसिया के यहां पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त गणों को मृतक की छत से निकलते हुए किसी ने देख लिया था,उसने लवकुश चौरसिया को बता दिया था कि तुम्हारी दुकान से चोरी किसने की है। जिसके बाद गांव मे लवकुश चौरसिया ने अभियुक्त राकेश उर्फ लवकुश से चोरी की घटना के बारे में जानकारी ली थी। लवकुश चौरसिया की इस बात से अभियुक्त राकेश उर्फ लवकुश को काफी गुस्सा आया था। वहीं मृतक लवकुश चौरसिया ने अभियुक्तगणों की कहीं पुलिस में शिकायत नहीं की थी। इसीलिए अभियुक्त गणों का मन बढ़ गया था। दोनों लोग उसकी दुकान में आते जाते रहते थे और उसकी दुकान के गल्ले को देखते रहते थे। कुछ दिन बाद फिर दोनों अभियुक्त गणों ने मिलकर लवकुश चौरसिया की दुकान में चोरी करने की योजना बनाई और दिनांक 23 जनवरी 2025 को समय तकरीबन रात 9:30 बजे के आसपास अभियुक्त गण उसके पालेसर के पीछे बासकोठी की आड़ में छुप गए और जैसे ही लवकुश चौरसिया दुकान बंद करके अपनी साइकिल लेकर चल दिया तो अभियुक्त गणों ने उसकी दुकान के जीने के पास पहुंचे और टीन को उचकाने के लिए वही जीने के नीचे पड़े हुए सब्बल को अभियुक्त लवकुश उर्फ बजरंगी ने उठा लिया और ऊपर छत पर चढ़ गए। लेकिन अचानक जीने में किसी के चढ़ने की आवाज आई तो दोनों अभियुक्त गण जीने की बनी अंटिया की आड़ में छुप गए, तभी लवकुश चौरसिया हाथ में कुल्हाड़ी लिए जीने से छत पर आ गया, और अभियुक्त गणों को उसने देख लिया। अभियुक्त गणों ने सोचा कि यदि इसको नहीं मारा तो यह कल सुबह हम लोगों को जेल भिजवा देगा। अभियुक्त राकेश उर्फ लवकुश अपने हाथो में सब्बल लिए हुए था और उसने लवकुश चौरसिया के सिर पर उसी से वार कर दिया जिससे वह फर्श पर नीचे गिर गया। जिसके बाद नवरतन उर्फ रवीशंकर ने लवकुश चौरसिया के हाथ से कुल्हाड़ी को लेकर उसके सिर पर वार कर दिया फिर राकेश कुमार उर्फ लव कुश में सब्बल से एक दो बार वार कर हत्या को अंजाम दे दिया तथा घटना में प्रयुक्त हथियारों को कैथा तालाब के पास छुपा दिया। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद है।