पत्नी को मायके छोड़ आया और फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या

पत्नी को मायके छोड़ आया और फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।थाना क्षेत्र के डौलचा गांव में गृह क्लेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था ,इसी के चलते युवक ने आत्महत्या की है।

क्षेत्र के डौलचा गांव निवासी 24 वर्षीय रोहित पुत्र नरेश की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी तथा शादी के बाद से ही उसका पत्नी से विवाद रहता था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। शुक्रवार की रात भी उसकी पत्नी से लड़ाई हुई । शनिवार को वह अपनी पत्नी को उसके मायके डालूहेड़ा गांव मे छोड़ आया और आते ही अपने कमरे मे घुसकर फांसी के फंदे पर झूल गया । परिजन उसे उपचार के लिये मेरठ अस्पताल में लेकर पहुँचे, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह सिद्धू का कहना है कि, मामले मे अगर कोई तहरीर आती है, तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।