मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

संवाददाता शशि धामा
बिनौली:जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा11वीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित हुआ।
विभिन्न कक्षाओं में प्रथम रहने वाले सौम्य, अनन्य सोलंकी,आर्यन तोमर, पावनी सिंह, अभिलाषा, सुधांशु तोमर, प्राची पांचाल, खुशी, लक्ष्य उज्जवल, वैष्णवी आदि विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य व निदेशक डा सुनील आर्य ने मेरिट सर्टिफिकेट, प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर के संचालन में हुए कार्यक्रम में कुणाल आर्य, नितिन जैन, चंद्रवीर, शिवाच, सोनम राणा, गुड़िया खोखर, वैभव जैन, गौरव भारद्वाज, सुमित चौहान आदि मौजूद रहे। उधर बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल व सेंट आरवी स्कूल में भी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।