राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं ने किया बरनावा वन क्षेत्र का भ्रमण

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली।बावली स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को बरनावा वन ब्लॉक के वन क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं ने लाक्षागृह पर जाकर महाभारत कालीन पुरा अवशेष भी देखे।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बावली की 34 छात्राओं के दल ने एक दिन के शैक्षिक भ्रमण तहत बरनावा वन ब्लॉक अंतर्गत विभाग की सन्तनगर पौधशाला में पौध उगाने के विभिन्न तरीक़ों का अध्ययन किया। वन क्षेत्र में जाकर वहां मौजूद पेड़ पौधों के बारे में वन अधिकारियों से जानकारी ली।छात्राओं ने लाक्षागृह पर जाकर वहां मौजूद प्राचीन अवशेषों को भी देखा। इस दौरान वन रेंजर सुनेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी रेंजर तालिब, वनरक्षक संजय कुमार संजीव कुमार अंकित चौधरी आदि ने छात्राओं को जानकारी दी।
शारीरिक शिक्षा शिक्षक ज्योति पोरिया व सोनिका शर्मा भी दल के साथ रही।