बच्चों ने किया ज्ञानवर्धक पुस्तकों को अध्ययन,बडागांव की स्याद्वाद एकेडमी में लगा पुस्तक मेला

बच्चों ने किया ज्ञानवर्धक पुस्तकों को अध्ययन,बडागांव की स्याद्वाद एकेडमी में लगा पुस्तक मेला

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा। बड़ागांव स्थित स्याद्वाद जैन एकेडमी में शनिवार को पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अध्ययन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लिली जैन ने किया। उन्होंने पुस्तकों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि, आज के डिजिटल युग में भी पुस्तकों का ज्ञानवर्धन में अहम योगदान है। पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिनेंद्र जैन, श्यामलाल जैन, त्रिलोक चंद, प्रदीप त्यागी, प्रधानाचार्या सीमा दुग्गल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।