डिग्री कॉलेज चौराहे पर जोमैटो डिलीवरी बॉय से मारपीट का लड़कियों पर लगा आरोप पुलिस मामले की जांच में जुटी

डिग्री कॉलेज चौराहे पर जोमैटो डिलीवरी बॉय से मारपीट का लड़कियों पर लगा आरोप पुलिस मामले की जांच में जुटी

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर में लड़कियों पर एक डिलीवरी बॉय ने मामूली सी बात को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है

घटना आज गुरुवार को समय करीब 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जब शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डिग्री कॉलेज चौराहे पर कॉलेज गेट के सामने जोमैटो डिलीवरी बॉय ने लड़कियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर वहां भारी भीड़ जमा हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। डिलीवरी बाय के साथ मारपीट करने वाली युक्तियां मौके से निकल गई, फिलहाल खबर लिखे जाने तक घटना का मुख्य कारण क्या था यह पता नहीं चल पाया है पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डिलीवरी बॉय ने मारपीट करने वाली अज्ञात लड़कियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।