योगी सरकार के 8 साल पूरे पर तहसील सभागार मे यूपी-भारत का ग्रोथ इंजन' विषय पर कार्यशाला आयोजित।

योगी सरकार के 8 साल पूरे पर तहसील सभागार मे यूपी-भारत का ग्रोथ इंजन' विषय पर कार्यशाला आयोजित।

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तहसील सभागार में सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया तो। कवियों द्वारा पढ़ी गई कविताओं ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि लोगों को पक्की छत के साथ साथ स्वास्थ्य बीमा एवं शादी अनुदान योजना कृषि बीमा, किसान सम्मान निधि, आदि कई जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाई। इस मौके उपजिलाधिकारी सचिन यादव, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, बिरला सीमेंट कम्पनी के उपमहाप्रबंधक हरिवंश मिश्रा सहित राजस्व विभाग के अलावा अन्य कई विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।