शिकारपुर चेयर पर्सन राजबाला देवी ने प्रदेश सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां,बोली
भाजपा की डबल इंजन सरकार में हो रहा चहुंमुखी विकास

संवाददाता अशोक पाठक
शिकारपुर । उत्तरप्रदेश प्रदेश सरकार के "सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका परिषद शिकारपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेयरपर्सन राजबाला देवी नगर पालिका परिषद शिकारपुर द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया| उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के उत्तर प्रदेश में चौमुखी विकास कर रही है, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल हैं। साथ ही चेयरपर्सन व अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह ने नगर विकास विभाग उत्तरप्रदेश द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन 2.0,मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना,पेयजल योजना,मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना,कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना,शहरी क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थल विकास,पार्कों का निर्माण एवं विकास ( उपवन योजना ),प्रधानमंत्री आवास योजना,पी.एम. स्वनिधि योजना,वंदन योजना आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा अध्यक्ष महोदया द्वारा विभिन्न योजनान्तर्गत नगर शिकारपुर में विकास कार्य मौहल्ला कोटशेरखाँ स्थित पुस्तकालय का निर्माण कार्य,मेरठ-बदायूं मार्ग पर निर्माणाधीन कान्हा गौशाला, मौहल्ला कोटशेरखाँ में अम्बेडकर पार्क से केनरा बैंक तक नाला निर्माण कार्य,मौहल्ला नौगंज अग्रसेन चौक से बड़ा महादेव मन्दिर तक नाला निर्माण कार्य, दौज वाले तालाब का सौन्दर्यकरण, वार्ड नंबर 6 मोहल्ला मुफ्तीवाडा इकबाल के मकान से राकेश के मकान तक नाली एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य,पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य,वाटर कूलर स्थापना का कार्य आदि कार्यों की विस्तृत रूप से अवगत कराया| साथ ही पालिका द्वारा स्थापित 05 वाटर कूलर व मेरठ बदायूं मार्ग पर कट्टीघर से वाल्मीकि चौक तक काली सड़क व अन्य निर्मन कार्यों का लोकार्पण भी किया गया|
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संजय चौधरी, सभासदगण सूर्यकान्त शर्मा, वसी हैदर लवली,गौतम सूर्यवंशी, राकेश,रंजीत सैनी, वीरेन्द्र गर्ग, राकेश, भोला,जनसामान्य व कर्मचारीगण मौजूद रहे|