रामनवमी पर रामडोला शोभा यात्रा का आयोजन
रामनवमी पर्व पर भगवान श्री राम की भव्य रामडोला शोभायात्रा निकाली गई । नगर में जगह-जगह श्रद्वालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

रामनवमी पर रामडोला शोभा यात्रा का आयोजन
थानाभवन।
रामनवमी पर्व पर भगवान श्री राम की भव्य रामडोला शोभायात्रा निकाली गई । नगर में जगह-जगह श्रद्वालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। श्रद्वालुओ ने भगवान को फल व हलवा पूरी मेवा आदि का प्रसाद भोग लगाया शोभायात्रा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
थानाभवन नगर व क्षेत्र में रामनवमी पर्व श्रद्वा भक्ति के साथ मनाया गया। नगर में सनातन धर्म सभा में राम नवमी के अवसर पर आयोजित अखंड रामायण पाठ के संपन्न होने पर प्रातः आठ बजे हवन यज्ञ व आरती के उपरान्त नगर में श्री राम डोला शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर संजय शर्मा पूर्व चेयरमैन ने किया रामडोला के साथ बैंड बाजे के साथ श्रद्धालु नर नारी भारी संख्या में श्रद्वालु नंगे पैर भगवान श्रीराम के जयकारे व भक्तिरस से परिपूर्ण भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे।
शोभायात्रा सनातन धर्म सभा से प्रारंभ होकर नई घास मंडी, मोहल्ला नबीपुरा, टंकी चौंक, से होते हुए हलवाई अट्टा, बाजार चौंक से होते हुए अपने प्रारंभिक स्थल सनातन धर्म सभा पर संपन्न हुई। रास्ते में जगह जगह श्रद्वालुओ ने श्रीराम डोला की पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। नगरवासियो द्वारा शोभायात्रा में शामिल भक्तजनो को हलुवा व फल आदि वितरित किये गये। इसके बाद मंदिर में भंडारा वितरित किया गया। शोभायात्रा को सफल बनाने में पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा, शालू राणा संजय कश्यप राजेश तिवारी कृष्ण कुमार भार्गव बॉबी अरोड़ा सभासद महिपाल कन्हैया विशाल सैनी हरीश शर्मा, तरुण शर्मा, कमल सैनी, रविकांत, विनय गौतम सतीश गुप्ता, प्रेमचंद रविन्द्र गोयल अश्वनी कुमार रामपाल शर्मा आदि भक्त उपस्थित रहे। शोभायात्रा मे पुलिस फोर्स तैनाती रही।