अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी पहुंच रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ-मोहित बेनीवाल
केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर गांव/ वार्ड चलो प्रवासी कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे थानाभवन

अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी पहुंच रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ-मोहित बेनीवाल
केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर गांव/ वार्ड चलो प्रवासी कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे थानाभवन
जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मोहित बेनीवाल का किया स्वागत
थानाभवन- केंद्र सरकार के कामकाज के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मोहित बेनीवाल गांव/वार्ड चलो प्रवासी कार्यक्रम के तहत थानाभवन में पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। वहीं विभिन्न योजना के लाभार्थियों से मिलकर मोहित बेनीवाल ने सरकार के कामकाज की संतुष्टि के बारे में लाभार्थियों से चर्चा की।
बीजेपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मोहित बेनीवाल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस एवं केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर गांव/ वार्ड चलो प्रवासी कार्यक्रम के तहत थानाभवन पहुंचे थे। पंकज राणा एवं पूर्व चेयरमैन अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में थानाभवन बूढ़ा बाबू तालाब व घासमंडी में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनकर स्वागत किया। सबसे पहले वह थानाभवन में बालाजी जयंती धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने भगवान हनुमान जी दर्शन किये एवं दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद मोहित बेनीवाल केंद्र सरकार की विभिन्न योजना के पात्र लोगों से मिलने के लिए कस्बे में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। मोहल्ला नबीपुर में भारतीय जनता पार्टी से सभासद का चुनाव लड़ने वाले प्रवेश कुमार के घर पर पहुंचकर उन्होंने विभिन्न अनुसूचित जाति के लाभार्थियों से भी वार्ता की और केंद्र सरकार से मिलने वाली उज्ज्वला योजना आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना,विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन जैसी अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता की और केंद्र सरकार के कामकाज के बारे में चर्चा की उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों ने सरकार के कामकाज से संतुष्टि जाहिर की है। वही मोहित बेनीवाल मोहल्ला नबीपुर में ही दीपक लांबा भाजपा कार्यकर्ता कस्बा निवासी श्रवण नामदेव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जगमाल सैनी, विशाल नामदेव, मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गौतम आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं के यहां पर प्रधानमंत्री से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की। मोहित बेनीवाल कार्यकर्ताओं को भी उत्साहित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार देश व प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक भी अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है यही कारण है कि देश की जनता उनके साथ है और देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा तुषार काम्बोज जगमाल सैनी श्रवण नामदेव विकास अग्रवाल विशाल नामदेव दीपक लंबा प्रवेश कुमार पंकज राणा पवन गौतम आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।