मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा एनआईए की कड़ी पूछताछ में, प्रतिदिन 8-10 घंटे हो रही है जांच

मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा एनआईए की कड़ी पूछताछ में, प्रतिदिन 8-10 घंटे हो रही है जांच

नई दिल्ली: 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा रोजाना आठ से दस घंटे तक पूछताछ की जा रही है। राणा को हाल ही में अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम इस पूछताछ के जरिए हमलों के पीछे की बड़ी साजिश और लश्कर-ए-तैयबा की संलिप्तता का पूरा नेटवर्क खंगालने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि इन हमलों में 166 लोगों की जान गई थी और 238 से अधिक लोग घायल हुए थे।

एनआईए मुख्यालय के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित उच्च-सुरक्षा सेल में राणा को रखा गया है, जहां 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। जांच अधिकारियों की टीम, मुख्य जांच अधिकारी जया रॉय के नेतृत्व में, लगातार राणा से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि राणा फिलहाल पूछताछ में सहयोग कर रहा है और उसने अब तक केवल तीन चीजें मांगी हैं — एक कलम, कागज या नोटपैड, और कुरान। ये सभी सुविधाएं एनआईए द्वारा उसे उपलब्ध करा दी गई हैं।

खाने को लेकर राणा ने कोई विशेष मांग नहीं की है और उसे वही खाना दिया जा रहा है जो अन्य आरोपियों को प्रोटोकॉल के तहत मिलता है।

एनआईए अब इस पूछताछ के आधार पर 26/11 हमलों की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि राणा से मिली जानकारी से हमलों के पीछे के पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सकेगा।