तेल भरवाकर फरार हुआ वाहन चालक, पेट्रोल पंप कर्मी से 1500 रुपये की धोखाधड़ी

••सेल्समैन ने कोतवाली में दी शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित हसनपुर मसूरी के पास एमकेआर पेट्रोल पंप पर बीती रात एक व्यक्ति पेट्रोल भरवाने के बाद बिना भुगतान किए वाहन लेकर फरार हो गया। आरोपी ने पंप पर तैनात सेल्समैन लेखराज से 1500 रुपये का तेल भरवाया और मौका पाकर चकमा देकर भाग निकला।
घटना के बाद सेल्समैन लेखराज ने इसे धोखाधड़ी मानते हुए खेकड़ा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी मदद से फरार वाहन चालक की पहचान की जा रही है।