आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं- सांसद इक़रा हसन
डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती दिवस पर रसीदगढ़ में पहुंची सांसद

आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं- सांसद इक़रा हसन
- डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती दिवस पर रसीदगढ़ में पहुंची सांसद
- भाईचारे का दिया संदेश फूल माला पहनकर मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
थानाभवन- डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर कैराना लोकसभा के थानाभवन के गांव रसीदगढ़ में सांसद इक़रा हसन पहुंची उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर लोगों को भाईचारे का संदेश दिया ओर विपक्ष पर बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।
इस अवसर पर सांसद इकरा हसन ने कहा कि किसी आज का दिन हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। हमारे सभी के लिए क्योंकि हमारे संविधान के रचयिता भारत रत्न और सामाजिक अन्याय खिलाफ लड़ने वाले योद्धा हमारे डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है तो ये हमारे लिए त्योहार जैसा पर्व है और आज के दिन उन्ही की सीख को याद करते हुए सभी को आपस में भाईचारा और समानता का जो उनका संदेश था सबसे बड़ा उसको आगे लेकर चलना है। आज जो लोग संविधान बनाया गया और संविधान से हमारे सबके अधिकार है लेकिन कुछ लोग इसको तार-तार करने की रोज कोशिश कर रहे हैं अपमान भी किया गया। इस बार ससंद में बाबा साहब का अपमान भी हुआ तो यह सारी चीज हमें ध्यान रखनी है कि कौन लोग अपमान कर रहे हैं और कौन हमारे साथ हमारे अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। क्योंकि बाबा साहब ने खुद कहा था कि संविधान चाहे कितना भी अच्छा हो अगर उसे चलाने वाले लोग अच्छे नहीं होंगे तो अच्छा नहीं चलेगा और अगर कितना भी बुरा संविधान हो अगर उसे चलाने वाले अच्छे हैं तो वह सही तरीके से चलेगा तो आज हमारा देश जो हमारा जो शोषण हो रहा है हमारे ऊपर परेशानियां आ रही है वो इसलिए आ रही है जो चलाने वाले है साफ मन के लोग नही है तो संविधान हमारा अधिकार का स्रोत है हमारे लिए सौगात है जिसके आधार पर आप और हम आज भी सर उठाकर जी सकते हैं तो इसी के संरक्षण में हमें आपको चलना है और कोशिश करनी है कि इसे चलाने वाले भी बेहतर हो। उसके लिए आप और हम प्रयास कर सके तो आप सब लोग आपस मे मिलकर बाबा साहब की जो सोच है उसे आगे बढ़ा सकें। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर कमेटी, सपा नेता वतन सिंह सैनी, पवन कुमार सैनी आदि आदि लोग मौजूद रहे।