लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, 250 मरीजों को रेस्क्यू कर बचाई गई जान

लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, 250 मरीजों को रेस्क्यू कर बचाई गई जान

लखनऊ, 15 अप्रैल

राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात करीब 9:30 बजे भीषण आग लग गई, जिससे पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग की शुरुआत अस्पताल की दूसरी मंजिल से हुई, जिसने धीरे-धीरे आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। उस वक्त इन वार्डों में करीब 55 मरीज भर्ती थे।

आग की लपटें देखते ही अस्पताल में भगदड़ मच गई। मरीज, तीमारदार और स्टाफ अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। चीख-पुकार के बीच डॉक्टरों, नर्सों, स्टाफ और दमकलकर्मियों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और करीब 250 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देर रात तक आग बुझाने का कार्य चलता रहा। करीब 1:45 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग इतनी भयावह थी कि उसने कुछ ही मिनटों में कई वार्डों को अपनी चपेट में ले लिया था।

फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, जो राहत की बात कही जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने सभी मरीजों को तुरंत सिविल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया और अन्य नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया।

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस गंभीर घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को भी राहत और बचाव कार्य में लगाने के निर्देश दिए।

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।