कब्रिस्तान के पास महिला की निर्मम हत्या, शव को कुत्तों ने नोचा

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब कब्रिस्तान के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। महिला के शरीर पर लाल रंग का शूट, सफेद सलवार और दुपट्टा था। शव की स्थिति देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी हत्या सोमवार रात को ही धारदार हथियार से की गई थी।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि वे जब सुबह अपने कार्य पर जा रहे थे, तब उन्होंने शव देखा, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अन्य लोगों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष है। हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है—महिला के सिर के बाल उखड़े हुए थे और सिर का मांस तक दिख रहा था। शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि यह स्पष्ट है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।