100 मीटर तक ट्रेक्टर खींचने के बाद गढ़ी कलंजरी के हनी गुर्जर ने दांतों से 300 मीटर तक खींची स्कॉर्पियो

100 मीटर तक ट्रेक्टर खींचने के बाद गढ़ी कलंजरी के हनी गुर्जर ने दांतों से 300 मीटर तक खींची स्कॉर्पियो

••राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका हूँ, आगे का लक्ष्य भारत के लिए ओलंपिक में कुछ कर दिखाना है : हनी गुर्जर

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।गढ़ी कलंजरी गांव के 16 वर्षीय हनी गुर्जर पुत्र अजीत पहलवान ने अपनी असाधारण ताकत का प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया है। हनी ने पहले दिन हिण्डन नदी पुल पर दांतों से 100 मीटर तक ट्रैक्टर खींचा, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और वह चर्चा का विषय बन गया, जबकि आज हनी ने एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए दांतों से 100 मीटर तक ट्रैक्टर और 300 मीटर तक स्कॉर्पियो कार खींची। 

हनी के इस अनोखे कारनामे से न केवल क्षेत्र में ,बल्कि सोशल मीडिया पर भी उसकी चर्चा जोर पकड़ने लगी है। हनी गुर्जर से मिलने के लिए अब दूर-दराज़ से लोग आ रहे हैं। लोगों में उसके प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। युवक ने बताया कि, वह पहले राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका है और अब उसका लक्ष्य ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है, जिसकी तैयारी वह जोर-शोर से कर रहा है।