ट्रेन से गिरकर युवक घायल, खेकड़ा स्टेशन पर मचा हड़कंप , पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक

ट्रेन से गिरकर युवक घायल, खेकड़ा स्टेशन पर मचा हड़कंप , पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।नगर के रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई ,जब एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार, घायल युवक सौरभ (33 वर्ष) क्षेत्र के गठीना गांव का निवासी है। वह किसी काम से दिल्ली गया था और वापसी के दौरान ट्रेन से खेकड़ा लौट रहा था। जैसे ही ट्रेन खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, किसी अज्ञात कारण से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा और उसके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आ गईं।प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत रेलवे पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना देर किए युवक को स्थानीय लोगों की मदद से खेकड़ा से बागपत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। पुलिस का कहना है कि, युवक के होश में आने के बाद ही घटना के सही कारणों की जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, युवक हादसे का शिकार हुआ या किसी ने उसे ट्रेन से धक्का दिया। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।