पुराने फोटो से ब्लैक मेलिंग : गाजियाबाद के युवक पर खेकड़ा की युवती की शादी रुकवाने का आरोप

पुराने फोटो से ब्लैक मेलिंग : गाजियाबाद के युवक पर खेकड़ा की युवती की शादी रुकवाने का आरोप

••पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

•• महिलाओं की निजता का उल्लंघन गंभीर मामला, जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई : थाना प्रभारी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे की एक युवती ने गाजियाबाद निवासी एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि, युवक उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है और उसके साथ पुराने फोटो विभिन्न जगहों पर भेजकर उसकी शादी रुकवा देता है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कस्बे की रहने वाली एक युवती की कुछ समय पूर्व गाजियाबाद के एक युवक से जान-पहचान हो गई थी। युवती के अनुसार, जब उसे युवक के गलत इरादों का आभास हुआ ,तो उसने उससे दूरी बना ली, लेकिन इसके बाद से ही युवक उसे परेशान करने लगा।युवती का आरोप है कि,जब भी उसके माता-पिता उसका रिश्ता तय करते हैं, युवक उन लोगों तक उसके साथ की पुरानी तस्वीरें भेजकर बदनामी करने की कोशिश करता है और रिश्ता तुड़वा देता है। युवती का कहना है कि अब यह सिलसिला उसकी मानसिक शांति को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है और शादी जैसे महत्वपूर्ण फैसले में भी बाधा बन रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने खेकड़ा कोतवाली में तहरीर देकर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

कोतवाली प्रभारी का कहना है कि, पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी पाए जाने पर युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल महिलाओं की निजता के उल्लंघन का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि डिजिटल युग में ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध कितने गहरे असर डाल सकते हैं। पुलिस ऐसे मामलों में सतर्कता से जांच कर रही है और पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।