पद्मश्री डॉ मोहसीन वली द्वारा रटौल में डॉ नादिर चौधरी की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर

••दो सौ से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज और जांच
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।रटौल कस्बे में स्व प्रो डॉ नादिर चौधरी की स्मृति में एक भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्सक और पद्मश्री से सम्मानित डॉ मोहसीन वली ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर गरीबों और जरूरतमंदों का निशुल्क उपचार किया। शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का आयोजन डॉ नादिर चौधरी की बेटी और समाजसेविका फरूख नाज की पहल पर रटौल मेडिकल सेंटर में किया गया। शिविर में हृदय रोग से जुड़ी ईसीजी, इको और अल्ट्रासाउंड जैसी महत्वपूर्ण जांचें भी पूरी तरह निशुल्क की गईं। मरीजों को मौके पर ही मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। स्वास्थ्य सेवा के इस बडे अभियान में सर गंगा राम हास्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ मोहसीन वली , फोर्टिस नोएडा के डॉ शैलेन्द्र भदौरिया ने भी भाग लिया और मरीजों की जांच की।
इस अवसर पर समाजसेविका फरूख नाज ने बताया कि ,ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए वह रटौल में एक अत्याधुनिक अस्पताल के निर्माण की दिशा में भी कार्य कर रही हैं, ताकि कस्बे और आसपास के लोग बेहतर इलाज के लिए शहरों की दौड़ न लगाएं। शिविर में चौ हाजी मुंतजिर, सभासद उबैद उल्ला, नजारत चौधरी, महबूब अंसारी, आमिर, फहीम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना करते हुए इसे बेहद लाभकारी बताया और ऐसे आयोजनों की निरंतरता की मांग की।