राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सलोन, बछरावां व बालिका विद्यालय रैन बछरावां में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जून को

इच्छुक छात्र/छात्राए/अभिभावक एवं संरक्षक आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 23 जून तक
रायबरेली। समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में निःशुल्क संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर समोधा बछरावां, मोहम्मदाबाद सलोन एवं बालिका विद्यालय रैन बछरावां में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में रिक्त स्थानों पर जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश किया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सलोन (बालक) में कक्षा-6 में 70, कक्षा-7 में 23, कक्षा-8 में 21, कक्षा-9 में 19 एवं कक्षा-11 में 15 स्थान रिक्त है। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर समोधा बछरावां (बालक) में कक्षा-6 में 70, कक्षा-7 में 27 , कक्षा-8 में 22, कक्षा-9 में 22 एवं कक्षा-11 में 18 स्थान रिक्त है एवं राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन, बछरावां में कक्षा-6 में 70, कक्षा-7 में 39, कक्षा-8 में 08, कक्षा-9 में 15 एवं कक्षा-11 में 19 स्थान रिक्त है। प्रवेश परीक्षा हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं/अभिभावक एवं संरक्षक आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 23 जून 2022 तक निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र निःशुल्क सम्बंधित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जून 2022 होगा।