छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या परिजनो ने कानूनी कार्रवाई से किया इंकार ।

छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या परिजनो ने कानूनी कार्रवाई से किया इंकार ।
फाइल फोटो

 परीक्षितगढ़- ग्राम दयालपुर में  रात एक छात्रा ने कमरे में रस्सी से फंदा लगा कर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्म हत्या कर ली । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया । परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया । 

ग्राम दयालपुर निवासी आरजू पुत्री शाबुद्दीन उम्र १७ वर्ष गांव के समीप कॉलेज में बीकॉम प्रथम की छात्रा थी मंगलवार की रात छात्रा का परिवार घर के आंगन में सो रहा था । इसी बीच छात्रा ने कमरें में पंहुच कर मकान की छत में लगा कुंदे में रस्सी का फंदा बना कर आत्म हत्या कर ली । देर रात छात्रा आंगन में नहीं मिलने पर परिवार लोग उसकी तलाश करने लगे तो कमरे में छात्रा आरजू का शव रस्सी से लटका मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया । वही चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए अगले रोज किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची सीओ सदर देहात पूनम सिरोही व अंडर ट्रैनिंग पीपीएस सीओ सूचिता सिंह व थाना प्रभारी राजीव कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पंहुचे और शव को नीचे उतार कर घटना की जाँच करते हुए परिजनों से पूछताछ की । वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया । पीड़ित परिजनों ने घटना की थाने में कोई तहरीर नही दी।