जुमे की नमाज पर आज सड़क से लेकर आसमान तक होगी पुलिस की नजर, ड्रोन से रही निगरानी

कानून व्यवस्था पर मुस्तैद हुई पुलिस, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने बाइक से लिया शहर का जायजा
जगह जगह रुककर की लोगों से बातचीत
लोगों से जाना गश्ती पुलिस की मुस्तैदी का हाल
जुमे की नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर है सुलतानपुर पुलिस की नजर
शुक्रवार की नमाज व कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा भारी पुलिस बल के साथ बाइक से उन्होंने शहर के प्रमुख दर्जन भर से अधिक स्थानों का भ्रमण किया और कई जगहों पर रुक रुककर लोगों से बातचीत भी की तथा दुकानदारों के साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत कर उपद्रवियों के बारे में पुलिस को सूचना देने को कहा। महोदय द्वारा थाना को0नगर क्षेत्र में बाइक से भ्रमण करके लोगों को संदेश दिया किया पुलिस पूरी मुस्तैद है। किसी ने अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ड्रोन के जरिये सुलतानपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सुलतानपुर पुलिस की एक-एक गतिविधि पर नजर है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।