सांसद ने यूपी बोर्ड की 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

सांसद ने यूपी बोर्ड की 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
सांसद मेनका ने असफल हुए बच्चों को दी निराश ना होने की सलाह , कहा आप भी होंगे सफल

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए बच्चों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में यदि अपेक्षा अनुरूप किसी विद्यार्थी का परिणाम न आया हो, वह असफल हुआ हो, तो भी दु:खी और निराश होने की जरूरत नहीं है। जीवन में अभी और भी बहुत मौके मिलेंगे। कई परीक्षाओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, जिसमें ये विद्यार्थी भी विजयी होंगे, मेरा आशीवार्द सदैव उनके साथ है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 18 जून शनिवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटर की परीक्षा 85.33 प्रतिशत रहा है।