बाल मजदूरी के खिलाफ प्रशासन द्वारा ताबडतोड छापेमारी, 9 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कराया

बाल मजदूरी के खिलाफ प्रशासन द्वारा ताबडतोड छापेमारी, 9 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कराया

बाल श्रम अपराध, कार्रवाई जारी रहेगी, बाधा डालने वालों पर नियमानुसार एक्शन : प्रिया गर्ग

बडौत | बाल श्रमिकों को लेकर नगर के बाजारों में की गई ताबडतोड़ छापेमारी | मौके पर 9 बाल श्रमिक दुकानों पर काम करते पाए गए | वहीं छापेमारी के दौरान सर्राफा व्यापारी सुधीर व उदित जैन द्वारा टीम के साथ की गई जमकर अभद्रता | सरकारी कार्य मे बाधा डालने पर पुलिस टीम को भी मौके पर बुलाया गया तथा मौके से सर्राफा व्यापारी की दुकान से बाल श्रमिक को बरामद किया |

बता दें कि जनपद में अवैध रूप से बच्चों को मजदूरी में धकेलने और बालश्रम विरोधी कानून के होते हुए भी धडल्ले से काम लेने की शिकायतें मिल रही थी | बताया गया कि, अभी होटलों, रस्टोरेंट, वर्कशॉप व चाय , छोले आदि की दुकानों पर भी बाल श्रमिकों के होने की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाई गई है | फिलहाल टीम की छापेमारी की सूचना से नियम विरुद्ध बच्चों से मजदूरी कराने वाले व्यापारियों में हडकंप मचा रहा | वहीं छापामारी कर रही टीम ने बाजार अतिथि भवन, नेहरू मूर्ति, घट्टा बाजार में छापेमारी की और 9 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कराया ।

नायब तहसीलदार प्रिया गर्ग के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करती श्रम विभाग की टीम लगभग एक दर्जन दुकानों पर औचक निरीक्षण किया जिनमें 9 बच्चे काम करते हुए पाए गए जिन्हें नायब तहसीलदार प्रिया गर्ग ने दुकानों से मुक्त कराया | उन्होंने कहा कि ,बाल श्रम अपराध है,नगर में इसके विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी , साथ ही चेतावनी भी दी कि,सरकारी काम में अगर कोई बाधा डालेगा ,तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |