सिलाना क्लस्टर के निर्माण कार्यों को मानक अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें कार्यदायी संस्था :अपर आयुक्त मनरेगा

समीक्षा बैठक
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत |अपर आयुक्त मनरेगा व स्टेट मिशन लीडर रुअबर्न मिशन में स्टेट लीडर योगश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअबर्न मिशन योजना के सिलाना क्लस्टर कार्यों की समीक्षा बैठक कर आज निर्देश दिए।
भारत सरकार की योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन मिशन सिलाना कलक्टर में अच्छादित बासौली, शेरपुर मुकुंदपुर,हलालपुर ,सिलाना, लुहारा , चांदनहेडी व बरवाला गांवों में हो रहे विकास कार्यो के सम्बंध में कार्यदायी संस्थाओं व अधिकारियों को मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
अपर आयुक्त ने सिलाना क्लस्टर के कार्यों को समय अंतर्गत तथा गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को विशेष हिदायत देते हुए कहा कि,सभी कार्य मानक के अनुरूप समय अंतर्गत किये जाएं तथा किसी भी कार्य में कोई लापरवाही ना की जाए |उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करते रहने की बात भी कही। बैठक में जिलाधिकारी राज कमल यादव के साथ संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे ।