खबर का दिखा असर मूख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचे बछरावां अस्पताल, गंदगी जलभराव देख लगाई फटकार

खबर का दिखा असर मूख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचे बछरावां अस्पताल, गंदगी जलभराव देख लगाई फटकार

बछरावां रायबरेली। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव तथा चारों तरफ फैली गंदगी एवं मरीज तथा तीमारदारों की समस्याओं को लेकर यूपी नंबर वन न्यूज़ चैनल ‌सहित कई अन्य समाचार पत्रो ने खबर को गत दिवस प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0वीरेंद्र सिंह ने बछरावां सीएचसी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया बगैर किसी पूर्व सूचना के पहुंचे चिकित्सा अधिकारी को अचानक देख अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर के चारों तरफ घूम कर फैली हुई गंदगी तथा बज बजाती हुई नालियां तथा परिसर के अंदर जलभराव के बारे में सीएससी अधीक्षक ए के जैसल से जानकारी ली। तथा जल्द से जल्द अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के कड़े निर्देश भी दिए।साथ ही अस्पताल के अंदर बने वार्डों में पहुंचकर मरीजों से दवा आदि के बारे मे बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बिषय में जानकारी हासिल की एवं अस्पताल में नियुक्त सफाई कर्मियों के बारे में भी जानकारी हासिल कर भविष्य में अस्पताल परिसर में गंदगी ना होने पाए, सभी सफाई कर्मियों को कडे निर्देश दिए।मौके पर डॉक्टर गणनायक पांडे, डॉ प्रभात मिश्रा, फार्मासिस्ट अनिल सिंह सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।