जशने ईद मिलादुन्नबी अंजुमन चमने हशमती मुशाहिदी मदरसा दारुल उलूम लतीफिया फैजाने सुन्नत की तरफ से बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

जनपद सुल्तानपुर स्थानीय ब्लॉक कुड़वार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटिया मे जशने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम बड़ी ही धूमधाम से मदरसा दारुल उलूम लतीफिया फैजाने सुन्नत की तरफ से मनाया गया
जिसमे मदरसा के प्रिंसिपल हजरत मौलाना हाफिज जाकिर अली नबी की पैदाइश पर रोशनी डाली इस मौके पर तिलावते कुरान पाक हाफिज रिजवान साहब ककरहवा जामा मस्जिद के इमाम मौलवी जहीर अहमद हशमति ने नातिया कलाम नबी की शान में आसार पेश किये
जशने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम की अध्यक्षता मौलाना गुलाम अहमद रजा खान प्रबंधक मदरसा दारुल उलूम लतीफिया फैजाने सुन्नत की जानिब से किया गया
जशने के मौके पर प्रबंधक गुलाम अहमद रजा खान प्रिंसिपल हाफिज जाकिर अली मौलाना रिजवान खान मौलवी जहीर अहमद इस्तेखार ऊर्फ टिकान भाई जरतब रजा खान अजीम उल्ला खान वसीम मुशाहिदी उर्फ भूड्डूर आदि हजारों ग्रामवासी मौजूद रहे
*