पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान देश का संविधान और कानून बुलडोजर को रोकेगा - अखिलेश यादव
ज्ञानेन्द्र दुबे कन्नौज
कभी भी कोई सच्चा हिन्दू दूसरे धर्म के खिलाफ नही बोल सकता - अखिलेश यादव ।
बीजेपी सरकार दल,जाति और धर्म देखकर काम कर रही है - अखिलेश यादव ।
अग्निपथ जैसी योजना ला रहे हैं । जो फौज में टैम्परेरी नौकरी ला रहे है - अखिलेश यादव ।
किसी नौजवान से पूँछिये की आप टैम्परेरी नौकरी करोगे - अखिलेश यादव ।
फौज के सम्मान को गिरा रहे हैं - अखिलेश यादव ।
उद्योगपतियों से मिलकर अग्निपथ और अग्नवीर जैसी योजना ला रही है बीजेपी - अखिलेश यादव ।