ग्रामीणों ने बीती रात ट्रक में रस्सी से बंधे लदे गौ, गौबशों को पकड़ा 

ग्रामीणों ने बीती रात ट्रक में रस्सी से बंधे लदे गौ, गौबशों को पकड़ा 

सलोन रायबरेली। जनपद में कोतवाली सलोन गोकशी का हब बनती जा रही है वैसे तो क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं आम बात हैं लेकिन तहलका तब मचता है जब भारी पैमाने पर ट्रकों पर लादकर गोबंश बाहर भेजे जाते है ताजा घटनाक्रम विगत रात्रि 1:00 बजे का है जब समाजसेवियों ने एक ट्रक को पकड़ा जिसमें सैकड़ों की संख्या में गाय बरामद मिली कुछ के मुंह रस्सी से बंधे हुए थे तो कुछ नीचे ऊपर निढाल पड़ी थी घटना का पर्दाफाश होते ही घटना के जिम्मेदार अपने आकाओं की बदौलत लीपापोती में लग गए ग्रामीणों के अनुसार मिली जानकारी से ज्ञात हुआ कि यहां के जानवरों के चिकित्सक और पुलिस की सांठगांठ से यह धंधा यहां फल फूल रहा है तब तो जिम्मेदारों को खबर नहीं लगी और समाजसेवियों ने रात के 1:00 बजे ट्रक को पकड़ लिया ट्रक पकड़ते ही लोकल पत्रकारों प्रतिनिधियों को आते देर नहीं लगी सूत्र बताते हैं की पकड़े गए ट्रक और जिम्मेदारों को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस और कुछ दलाल सक्रिय हो गए हैं समाजसेवियों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि भाजपा के शासनकाल में ऐसे कुकृत्य और घिनौनी हरकत करने वाले अपराधियों को नहीं बख्शा जाना चाहिए साथ ही इसकी विधिवत निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं उन्हें ऐसा दंड दिया जाना चाहिए जिससे सलोन क्षेत्र मे गोकशी के बारे में कोई सोच ना सके।