किसान परिवार के बोबिल कुमार ने पीसीएस परीक्षा में हासिल किया 16 वां रैंक, बढाया जनपद का गौरव

किसान परिवार के बोबिल कुमार ने पीसीएस परीक्षा में हासिल किया 16 वां रैंक, बढाया जनपद का गौरव

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

छपरौली | बोबिल कुमार ने यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की | ग्रामीण परिवेश में पढे और बढे बोबिल कुमार ने दूसरे प्रयास में ही ऊंची छलांग लगाते हुए प्रदेश भर में 16 वीं रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है |

हेवा छपरौली निवासी बोबिल कुमार पूरी तरह एक किसान परिवार से हैं। इनके पिता गांव में रहकर ही खेती करते हैं, जबकि बड़े भाई दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं। बोबिल ने जनता इंटर कॉलेज लूंब से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा पास की व दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की परीक्षा पास की | दूसरे प्रयास में ही यूपीपीसीएस की परीक्षा पास कर जनपद का नाम रोशन करने पर लूंब कालेज के शिक्षकों सहित क्षेत्रवासियों ने अपनी खुशी व्यक्त की है |