उर्दू अनुवादक का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही।
बछरावां रायबरेली। कोतवाली में कई वर्षों से तैनात उर्दू अनुवादक मोहम्मद मजीद का महिला से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उर्दू बाबू द्वारा अघौरा निवासी ईश्वर दीन की पत्नी थाना बछरावां से ₹5000 मांगे गए थे और वह स्वयं अपने हाथों से गिन रहे है।जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा तत्काल जांच कराई गई। जांच में सत्यता पाए जाने पर पीड़ित से तहरीर लेकर उर्दू अनुवादक मोहम्मद मजीद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। वही बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि अभी 4 दिन पूर्व शिवगढ़ में पटाखा व्यापारियों से फ्री में पटाखा लेने के लिए व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। फिर महाराजगंज थाना क्षेत्र की चौकी हलोर इंचार्ज द्वारा मारपीट व धन उगाही का मामला ठंडा नहीं हुए था कि बछरावां में उर्दू अनुवादक द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो फिर वायरल हो गया।आखिर में न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक,व क्षेत्राधिकारी महराजगंज तथा थाना प्रभारी निरीक्षको की छवि को थाने में तैनात दरोगा सिपाही क्यों धूमिल करने में लगे हुए हैं। फिलहाल पुलिस अधीक्षक द्वारा दरोगा अनिल यादव को लाइन हाजिर तो बछरावां में तैनात उर्दू अनुवादक मजीद के ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत की कार्यवाही की गई।