बाइक की टक्कर से बुजुर्ग नमाजी घायल

बाइक की टक्कर से बुजुर्ग नमाजी घायल
कैराना। मस्जिद में नमाज पढ़कर घर लौट रहे बुजुर्ग को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
कस्बे के मोहल्ला छड़ियान निवासी रियाज कुरैशी मोहल्ले में ही स्थित मस्जिद में गुरुवार देर शाम करीब नौ बजे नमाज पढ़कर अपने घर लौट रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान सड़क पार करते समय वहां से गुजरी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। राहगीरों की सहायता से घायल बुजुर्ग को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।