सरदार पटेल जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया तथा एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा के लिए जागरूक रहने का किया आह्वान

सरदार पटेल जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया तथा एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा के लिए जागरूक रहने का किया आह्वान

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | एकता दिवस के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव की बेला में दिगंबर जैन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों की शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा राष्ट्रीय एकता जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह ने सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को राष्ट्रीय एकता की शक्ति का महत्व बताते हुए वीर पुरुषों के योगदान से अवगत कराया और सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं आजादी हेतु किए गए कार्यों के विषय में भी चर्चा की | कहा कि ,अगर हम विश्व में एक युवा शक्ति के रूप में अपना स्थान बनाना चाहते हैं ,तो हमें सत्य निष्ठा से संकल्प लेना होगा ,कि हमारा हर कार्य राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने में योगदान दे।

 कार्यक्रम का संयोजन डा नमिता जैन और किरण गर्ग ने संयुक्त रूप से करते हुए शपथ भी दिलवाई तथा जन जन का है यही नारा, भारत देश है हमारा, ऐसे नारों के द्वारा रैली में राष्ट्रीय एकता का संदेश द्वार द्वार तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम अधिकारी नमिता जैन, दीपक जैन एवं मयंक जैन का सहयोग सराहनीय रहा | स्वयं सेविकाओं में कविता नीरज पूर्णिमा अंशिका वंशिका पूजा सरिता तानिया नीतू आकाश हिमांशु सौरभ की प्रतिभागिता रही‌।