भदोही में मनबढ़ युवक ने आठ वर्षीय बालक से किया अप्राकृतिक कृत्य
पीड़ित परिवार की नही हो रही सुनवाई, दर दर ठोकर खा रहे पीड़ित।
भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
बीते 19 अक्टूबर को हवसी युवक ने आठ वर्षीय बालक के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य।*
बालक लघुशंका के लिए निकला था बाहर, हवसी युवक ने जबरदस्ती किया अप्राकृतिक कृत्य।
रिपोर्ट -प्रदीप दूबे विक्की
भदोही। औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां एक शादीशुदा युवक ने पड़ोस के एक आठ वर्षीय बालक को जबरदस्ती ले जाकर अप्राकृतिक कृत्य किया। तथा बालक को यह बात किसी से न बताने की धमकी भी दी। जब इस मामले की जानकारी बालक के माता पिता को हुई तो परेशान होकर औराई थाना में गुहार लगाई लेकिन औराई थाना पीड़ित बालक के माता पिता की गुहार नही सुनी और 10 दिन बाद भी न्याय पाने की गुहार के लिए परिवार दर दर भटक रहा है। जबकि आरोपी अन्य,दिनों की तरह सामान्य जिन्दगी जी रहा है। पीड़ित बालक की मां ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही हो और उसके परिवार की सुरक्षा हो क्योकि आरोपी आये दिन पीड़ित परिवार को मारने की धमकी भी दे रहा है।