वामा सारथी द्वारा लौहपुरुष की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

वामा सारथी द्वारा लौहपुरुष की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जहाँ प्रशासनिक, विभागीय और पुलिस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए वहीं लामा सारथी ने दो कदम आगे बढाकर सबके आकर्षक और प्रशंसनीय कार्यक्रम किए |

लौहपुरुष पटेल जयंती के उपलक्ष्य में "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर पुलिस लाइन बागपत में वामासारथी की अध्यक्षा श्रीमती प्रतीक्षा जादौन द्वारा महिला पुलिस कर्मियों, पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के साथ रूट मार्च तो किया ही साथ ही रन फोर यूनिटी के लिए पांच साल से लेकर बडे बच्चों की रेस भी कराई |

इस दौरान पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया गया, जिसे सभी ने खूब सराहा।