डेमोंस्ट्रेशन स्मार्ट बोर्ड की नई तकनीक से व्याख्यान देने ,समझने और सेव करने से समझना होगा और भी आसान

डेमोंस्ट्रेशन स्मार्ट बोर्ड की नई तकनीक से व्याख्यान देने ,समझने और सेव करने से समझना होगा और भी आसान

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत |नगर के जनता वैदिक कॉलेज में आईक्यूएसी के तत्वाधान में इंस्टॉलेशन एवं डेमोंस्ट्रेशन स्मार्ट बोर्ड का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षक रोहित ने स्मार्ट पढ़ाने हेतु बोर्ड पर लिखने, इमेज को क्राॅप करने, पीडीएफ फॉर्म में लेक्चर को बदलने, ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड करने इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षकों ने विभिन्न प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान भी किया गया।

 कार्यक्रम में उपस्थित डॉ सौरभ कुमार सिंह, डॉक्टर अनुपम तिवारी, रवि शंकर, अमित नागर ने लेक्चर रिकॉर्ड करने, पुराने लेक्चर को पुनः प्रयोग करने, रसायन विज्ञान के सूत्रों को लिखने इत्यादि के बारे में पूछा , जिसका उत्तर प्रशिक्षण विशेषज्ञ रोहित द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक डाॅ प्रताप चैधरी, डाॅ श्याम किशोर, डाॅ अमित कुमार पाण्डेय, डाॅ रश्मि निगम, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरीश कुमार, प्रशांत तोमर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में अशोक कुमार गौतम, अभय विक्रम सिंह, आकांख्या गुरू आदि ने प्रतिभाग किया।