हत्या आरोपियों को भेजा जेल

बहसूमा (मेरठ) क्षेत्र के गांव रहा वती में किसान सतवंत उर्फ गुड्डू 45 वर्ष पुत्र निर्मल को उसकी ही सौतेली पुत्री सिमरन और नौकर आशीष पुत्र मुनीराम निवासी अस्सा ने हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक हत्या 30 ~ ३१ तारीख की रात में चुनरी से गला घोटने बाद में ट्रैक्टर की पट्टी से सिर में वार कर लहूलुहान कर वारदात को अंजाम दिया था। बाद में शव को बोरे में भरकर घर में ही भुस कमरे में छिपा दिया था। घर में दुर्गंध फैलने पर शक से बचने के लिए रात के अंधेरे में ट्रैक्टर पर शव को रखकर नलकूप के पास बने गड्ढे में दबा दिया था। पुलिस ने बताया था कि शनिवार को रहावती निवासी सतवंत पुत्र निर्मल के साले महिपाल निवासी कुतुबपुर थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर ने थाने में 30 अक्टूबर से लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को सूचना मिली की राहवती गांव में लापता सतवंत की पुत्री को पिता के लापता होने की जानकारी है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घर में पहुंच खून के निशान देखे, खून के निशान के आधार पर भूस के कमरे को खंगाला तो उसमें खून का काफी बड़े व अन्य सामग्री दिखाई दी थी। इस पर पुलिस ने सतवंत की पुत्री सिमरन व उसके प्रेमी आशीष पुत्र मुनीराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पूरा मामला खुलता चला गया। पुलिस ने उनकी निशानदेही से मृतक सतवंत के नलकूप पर पहुंच शव गड्ढे से बरामद किया था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया था। सौतेली बेटी सिमरन व उसके प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले थाने ले आई थी। हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। इसी के चलते पुलिस ने दोनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिला संवादाता प्रवीण उपाध्याय बहसूमा मेरठ