पुलिस अधीक्षक द्वारा “थाना दिवस” में जनता की समस्याओं का निस्तारण कराया गया-

ऊंचाहार रायबरेली। 25 जून पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना दिवस के अवसर पर थाना ऊँचाहार में पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात थाना ऊँचाहार के कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव,आगन्तुक रजिस्टर, हवालात,मालखाना,महिला हेल्प डेस्क,त्यौहार रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस/ आईजीआरएस पोर्टल, कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव की समीक्षा की गयी । इसी क्रम के निर्देशन में जनपद के अन्य थानों में राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन कर जनता की शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उप-जिलाधिकारी ऊँचाहार व प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार के साथ आगामी सावन माह में काँवडियों द्वारा ऊँचाहार थाना क्षेत्र के गोकना घाट से गंगा जल भरकर शिवालयों में ले जाने के दृष्टिगत गोकना घाट तथा मार्गों का भ्रमण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक सुरक्षा प्रबन्ध करने सम्बधी दिशा-निर्देश दिये गये ।