सीडीओ की अध्यक्षा में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

सीडीओ की अध्यक्षा में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

सीडीओ ने पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारी को दिये निर्देश

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण अभियान के प्रभारी क्रियान्वयन हेतु जिला पोषण समिति की बैठक की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन का कार्य जुलाई माह से प्रारम्भ होकर सितम्बर माह तक चलेगा। जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 0-5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, लम्बाई, वजन भी कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी केन्द्रों पर वजन मशीन, लम्बाई मशीन आदि का होना सुनिश्चित किया जाए जिन केन्द्र पर न हो वहां उपलब्ध कराया दिया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विकास खण्डा के सीडीपीओं से केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी ली अधिक तर सीडीपीओं द्वारा आधी-अधूरी जानकारी देने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नारजगाी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी देने हुए कहा कि जिन विकास खण्डों के अन्तर्गत कार्य अधूरे है उन्हें पूर्ण कराया जाए और सम्बन्धित नोडल अधिकारी के साथ समन्वयक बनाकर कार्य में प्रगति लाये जिन केन्द्रों पर शौचालय व विद्युतीकरण नही हुआ है उन केन्द्रों पर शौचालय व विद्युतीकरण नोडल अधिकारी व एडीओ पंचायत से समन्वय बनाकर कार्य को पूर्ण कराया जाए। पोषण वाटिका प्रत्येक ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र पर लगवाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका शत-प्रतिशत पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए जो भी नोडल अधिकारी नामित किये गये उनका दायित्व बनता है जांच आदि करते रहे तथा जांच के उपरान्त जो भी कार्यो में कामी पायी जाये उसको पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जांच करना ही दायित्व नहीं होता उसका क्रियान्वयन कराना भी जांच अधिकारी का अधिकार है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सूचना के प्रचार-सहायक बड़े लाल यादव, समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी सहित नोडल अधिकारी सभी विकास खण्डो के एडीओ पंचायत, सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।