यातायात पुलिस व कोतवाली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

यातायात पुलिस व कोतवाली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

हेलमेट व सीट बैल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के चालान काटे

पुलिस ने सफेद पट्टी के बाहर खडे वाहनों व अतिक्रमण को हटवाया

दी कडी चेतावनीः सफेद पट्टी के बाहर वाहन खडा मिला तो होगा सीज

शामली। जनपद में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस व शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को शहर मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने हेलमेट व सीट बैल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के अलावा शहर में सफेद पट्टी के बाहर वाहन खडा करने वाले लोगों के चालान काटे। पुलिस ने दुकानदारों को भी अतिक्रमण करने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी।

जानकारी के अनुसार जनपद में दुर्घटनाओंमें होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी अभिषेक ने पुलिसकर्मियोंको दिशा निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के चलते यातायात प्रभारी संजय राणा के नेतृत्व में पुलिसकमियों द्वारा प्रतिदिन शहर में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग न करने, बिना डीएल के वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को भी यातायात प्रभारी संजय राणा ने शहर के तहसील रोड, एसटी तिराहा पर अभियान चलाते हुए हेलमेट व सीट बैल्ट न लगाने, ट्रिपल राइडिंग करने, बिना डीएल के वाहन चलाने, क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने बसों के चालान काटे तथा कडी हिदायत भी दी। संजय राणा ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही से बडा हादसा हो सकता है इसलिए हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग जरूर करें, क्योंकि ये दोनों चीजें काफी हद तक दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करती है। वहीं दूसरी ओर शहर को जाम से निजात दिलाने व अतिक्रमण के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने भी अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी नेमचंद सिंह ने सडक पर बनायी गयी सफेद पट्टी से बाहर खडे कई वाहनोंचालकों को कडी फटकार लगाते हुए उनके चालान काटे तथा चेतावनी दी कि यदि आगे से सफेद पट्टी के बाहर वाहन खडा किया गया तो उसे सीज कर दिया जाएगा। कोतवाल ने कई दुकानों केबाहर किए गए अतिक्रमण को भी हटवाते हुए दुकानदारोंव कई ठेली वालों को भी कडी हिदायत दी। उन्होंने बैंकों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि बैंक के बाहर सफेद पट्टी से आगे कोई वाहन खडा नहीें करेगा, अगर ऐसा हुआ तो वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा।