नगर क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रोले से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। 

नगर क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रोले से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। 

इसरार अंसारी

 मवाना   शुक्रवार को बहसूमा थाना क्षेत्र से सह संवाददाता मोबिन सलमानी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार। गन्ने का पेराई सत्र शुरू हो चुका है। सुबह से लेकर रात तक गन्ने से लदे ओवरलोड वाहन हाईवे पर दिन रात दौड़ रहे हैं जिनके पीछे ना तो रिफ्लेक्टर और ना ही रेडियम टेप लगा होता है। साथ ही इनसे बाहर निकले गन्ने भी कम घातक नहीं होते हैं। शुक्रवार को बहसूमा कस्बे के समीप गांव मौडकला के रास्ते पर एक ओवरलोड ट्राला बिजली के तारों में फस गया।अगर बिजली आई हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि चीनी मिल में सेंटरो से गन्ना लाने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला नगर में कभी भी बड़े हादसे को आमंत्रित कर सकते हैं। नगर के रामराज रोड और देहात क्षेत्र में पड़ने वाले सेंटर से मिल में गन्ना जाता है लेकिन गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला के ओवरलोड होने पर जहां जाम की समस्या बनी रहती है वहीं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है कई बार लोग ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग भी कर चुके हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।