गल्हेता में मच्छर जनित रोगों का प्रकोप, फागिंग व चिकित्सा शिविर की मांग
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली |मच्छर, मक्खी और गांव के पास स्थित मुर्गी फार्म में फैली गंदगी के कारण गल्हेता के ग्रामीण बुखार, सांस और दूसरी तरह की बीमारियों से ग्रस्त होने लगे हैं | वहीं ग्राम प्रधान से लेकर जिला स्तर तक एंटी लारवा के छिडकाव की मांग भी ठंडे बस्ते में पड रही है |
प्रवीण कुमार वालिया ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि, चिरचिटा और गल्हेता के बीच में स्थित मुर्गी फार्म की गंदगी व गाँव में फागिंग न होने से मच्छर जनित रोग बढ रहे हैं | गाँव में स्वास्थ्य शिविर के साथ ही दवाई के छिडकाव की मांग करने वालो में कंवरपाल, रमेश, बबली, रामगोपाल, रोहित आदि शामिल रहे |