ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई रोडवेज बस एक की मौत दर्जनभर से अधिक घायल

ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई रोडवेज बस एक की मौत दर्जनभर से अधिक घायल

दुर्घटना की जानकारी होते ही तहसील प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन करता रहा घायलों की मदद

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब बीते दिवस शुक्रवार की देर रात लगभग 9:00 बजे बांदा-बहराइच राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली से रोडवेज की बस पीछे से टकरा गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए और एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात रोडवेज की एक बस सवारियों से भरी लखनऊ से घटफतेहपुर जा रही थी बस बछरावां थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच मार्ग पर जैसे ही नंदा खेड़ा गांव के निकट पहुंची की सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली मे भिड़ गई। टक्कर तेज होने से दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा कि उस समय बस में करीब 35 यात्री सवार थे।दुर्घटना होते ही बस में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण एकत्र होकर घायलों की मदद में जुट गए। वहीं उपस्थित लोगों में किसी के द्वारा दुर्घटना की जानकारी एंबुलेंस वा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी महाराजगंज क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्रारंभिक उपचार कर गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं बस चालक 35 वर्षीय उज्जवल मौर्य निवासी फतेहपुर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने बताया कि हादसे में एक की मौत हुई है। घायलों की संख्या काफी अधिक है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जिसमें तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। वही इस हादसे के बाद भी स्थानीय प्रशासन सड़क किनारे खड़े हुए वाहनों पर लगाम नहीं लगाता तो फिर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहेगी।