नगर में फैल रही है गंदगी नगरवासी परेशान
नगर में फैल रही है गंदगी नगरवासी परेशान
बहसूमा।सरकार जहां एक और स्वच्छ भारत मिशन पर काम कर रही है वही मेरठ के बहसूमा कस्बे में इस योजना का मजाक उड़ाया जा रहा है। नगर में जगह-जगह सड़को पर लगे कूड़े के ढेर डेंगू, मलेरिये जैसी बीमारी को दावत दे रहे है। वही नगर में टंकी का पानी भी काफी खराब आ रहा है जिससे लोगों को पेयजल के संकट का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के अधिकारी कस्बे की इस हालात पर विचार करने के बजाए अपनी आँखे बंद कर के बैठे हुए है ऐसा ही एक मामला कस्बे में सामने आया है नगर पंचायत की पानी की सप्लाई में घरो में टंकी के जरिये जा रहा है गन्दगी भरा पानी, जिसे पीकर नागरिको को गंभीर बीमारी हो सकती है। नगर के रहने वाले दीपक रोहित सौरभ अतर पाल जगदीश रामचंद्र आदि का कहना है कि उनकी घर की टंकी के पानी में लगातार गंदगी आ रही है। उन्होंने इस बाबत कई मर्तबा नगर पंचायत में शिकायत की है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे वह काफी परेशान है।
----------------
पहले भी आ चूका है गंदा पानी
नगर वासियों का कहना है की पानी की टंकी में पहले भी कई बार गन्दगी आई थी लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया
--------------------
क्या कहते है नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी
बहसूमा के अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार राय का कहना है की हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है जब हमारे पास कोई शिकायत आएगी समस्या का समाधान करा दिया जायगा।