डेंगू संचारी रोग से बचाव नियंत्रण हेतु पूरे जनपद में सफाई,ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एंटी लार्वा फागिंग, सेनिटाइजेशन का प्रभावी क्रियान्वयन

डेंगू संचारी रोग से बचाव नियंत्रण हेतु पूरे जनपद में सफाई,ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एंटी लार्वा फागिंग, सेनिटाइजेशन का प्रभावी क्रियान्वयन

भदोही 20 नवम्बर 2022/ संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके क्रम में सफाई कर्मियों की टोली / रोस्टर बनाते हुए वृहद सफाई यथा नालियों की सफाई, झाडियों की सफाई एवं ग्राम पंचायत के मार्गों की सफाई. शासकीय भवनों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फागिंग, सेनिटाइजेशन इत्यादि कार्य अभियान अन्तर्गत संचालित किया जा रहा है। अभियान में विकास खण्ड स्तर पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०), नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत स्तर पर अधिशासी अधिकारी व जनपद स्तर पर जिला मलेरिया अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाई कार्य अपनी देखरेख में बृहद रूप से समस्त ग्राम पंचायतों,विकास खंड,नगरीय निकाय, मुख्यालय पर सफाई कर्मचारियों के माध्यम से संपादित किया जा रहा है।

      इसी क्रम में आज भदोही नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी जी लाल के देखरेख में वार्ड जलालपुर दक्षिणी,रजपुरा कॉलोनी फेज 2,मेंब वूलन कम्पनी,नेशनल स्कूल में फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव किया गया । डेंगू धनात्मक रोगी के सापेक्ष जिला मलेरिया अधिकारी टीम भदोही द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही ,स्वास्थ्य शिक्षा और डेंगू का सर्वे ग्राम अभयनपुर ब्लॉक भदोही जनपद भदोही में किया गया।

        इसी क्रम में नगर पंचायत सुरियावा, घोसिया, खमरिया ,नई बाजार ,सूरियावा ,नगर पंचायत ज्ञानपुर में जीयनपुर आदि क्षेत्रों में मार्गों/ भवनों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फागिंग, सेनिटाइजेशन इत्यादि कार्य प्रभावी तरीके से क्रियांवित किया जा रहा है।