चुलकाना धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना

चुलकाना धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना

शामली। शौर्य फायर सर्विस एकेडमी द्वारा रविवर को प्रसिद्ध चुलकाना धाम के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस को रवाना किया गया। बस को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मानस संगल ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं की सफल यात्रा की कामना की।

जानकारी के अनुसार शौर्य फायर सर्विस एकेडमी द्वारा रविवार को प्रसिद्ध चुलकाना धाम के लिए श्रद्धालुओं से भरी बस को रवाना किया गया। इस अवसर पर शहर के टंकी रोड पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मानस संगल द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं की सफल यात्रा की कामना की। बस में करीब 60 महिला, पुरुष एवं बच्चे चुलकाना धाम के लिए रवाना हुए। इस मौके पर अंकित गुप्ता, रूबी गुप्ता, अक्षल गोयल, वासु धीमान, निशिकांत संगल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।