डिवाइडर से नही टकराई थी शिक्षिका की स्कूटी, कार की टक्कर से हुई थी मौत , की गई नामजद रिपोर्ट

डिवाइडर से नही टकराई थी शिक्षिका की स्कूटी, कार की टक्कर से हुई थी मौत , की गई नामजद रिपोर्ट

संवाददाता संजीव पत्रकार

बालैनी | मेरठ हाईवे पर हिंडन पुल के पास शिक्षिका सुदेश देवी रोजाना की भांति 17 नवंबर को मोदीनगर से बरसिया स्कूल जा रही थी, जैसे ही वह हिंडन पुल पर पहुंची ,तो मेरठ की तरफ से आ रही तेज गति से कार ने टक्कर मार दी थी ,जिससे गंभीर हालत में पुलिस ने बालैनी के देव भूमि हॉस्पिटल में भर्ती कराया था |गंभीर हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई थी |

 बालैनी पुलिस ने मृतका शिक्षिका के पति मुकेश की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा कायम किया है | वहीं थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है की जल्दी ही नामजद कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा |