फल विक्रेता की गला रेत कर हत्या, शव मलकपुर रोड के किनारे पडा मिला

फल विक्रेता की गला रेत कर हत्या, शव मलकपुर रोड के किनारे पडा मिला

परिजनों ने किया हंगामा, सीओ के आश्वासन पर शव को पीएम के लिए भेजा जा सका

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत | नगर के मलकपुर रोड स्थित काशीराम कॉलोनी में फल विक्रेता की गला रेतकर हत्या | शव सड़क के किनारे मलकपुर रोड पर पड़ा मिला |27 वर्षीय मृतक युवक असलम पुत्र दिलशाद काशीराम कॉलोनी मलकपुर रोड का रहने वाला था ,जो दिल्ली रोड पर फलों की ठेली लगाता था| सोमवार की देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी इधर-उधर तलाश शुरू की ,लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला | मंगलवार की सुबह 6:00 बजे लगभग असलम का शव ईंट भट्टे के निकट मेन सड़क के किनारे पर पड़ा हुआ मिला | शव देखने पर असलम की गर्दन रेतकर हत्या का अनुमान लगाया गया | 

शव की शिनाख्त के बाद कांशीराम कालोनी वासियों तथा परिवार के लोगों ने हंगामा करते हुए शव को उठाने नहीँ दिया | बाद में सीओ बडौत सविरतन गौतम व थाना प्रभारी एनएस सिरोही के आश्वासन पर शव को पीएम के लिए ले जाने दिया |

अवैध संबंध के चलते दो बच्चों की माँ के प्रेमी ने हत्या को दिया अंजाम

मृतक का फाइल फोटो

बडौत। मृतक की हत्या के पीछे अवैध संबंध होना बताया जा रहा है। मृतक के भाई अकरम ने बताया कि, मृतक असलम की पत्नी हिना का विनोद से अवैध संबंध था ,जिस कारण हिना ने विनोद, जोगिंदर व आबिद के साथ मिलकर असलम की हत्या की है। बताया गया कि कुछ दिन पहले हत्या की धमकी भी दी गई थी |

परिजनों में मचा कोहराम

बडौत। मृतक असलम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाई व दो बहन हैं और मृतक के दो बच्चे भी हैं। परिवार की महिलाओं व युवतियों का रोते हुए बुरा हाल हो रहा था।