संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वर्षीय किशोर लापता परिजनों ने कराई गुमशुदगी दर्ज

संवाददाता हिलाल सलमान
किठौर मवाना तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर के लापता होने पर परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग उठाई है तहरीर लेने के बाद थाना पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई है। बता दें कि किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम ललियाना में 12 वर्षीय बालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो हो गया। इस बाबत परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है। किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम ललियाना निवासी अब्दुल सलाम पुत्र अहसान निवासी ललियाना ने दी तहरीर में बताया कि उनका 11 वर्षीय दानिश रविवार को घर से खेलने निकला था।लेकिन वापस नहीं लौटा।परिजनों ने बताया कि दानिश की तलाश की परन्तु सफलता नहीं मिली।वही परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने ने गुमशुदगी की तहरीर दी है। तहरीर लेकर थाना पुलिस किशोर की तलाश में जुटी हुई है।